scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशराजनाथ सिंह ने युवाओं से भर्ती की तैयारी के लिए की अपील, कहा- यह देश की सेवा करने का सुनहरा मौका

राजनाथ सिंह ने युवाओं से भर्ती की तैयारी के लिए की अपील, कहा- यह देश की सेवा करने का सुनहरा मौका

समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा, 'केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना देश के युवाओं को रक्षा प्रणाली से जुड़ने और देश की सेवा करने का सुनहरा मौका देती है.'

Text Size:

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ‘अग्निपथ’ योजना को मंजूरी देने के केंद्र सरकार के फैसले की पुष्टि की और कहा कि यह युवाओं को रक्षा प्रणाली में शामिल होने और देश की सेवा करने का सुनहरा मौका देता है.

14 जून को, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सशस्त्र बलों में सेवा करने के लिए भारतीय युवाओं के लिए भर्ती योजना को मंजूरी दी, जिसमें इस योजना के तहत चुने गए लोगों को अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा. अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है.

समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना देश के युवाओं को रक्षा प्रणाली से जुड़ने और देश की सेवा करने का सुनहरा मौका देती है.’

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘सेना में भर्ती प्रक्रिया में दो साल से आ रही रुकावट के कारण कई युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका नहीं मिला. यह एक सच्चाई है. इसलिए युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए और उनके प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रधानमंत्री की मंजूरी से सरकार ने फैसला किया है कि इस बार अग्निशामकों की भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल की जाए.’

उन्होंने कहा, ‘यह एकमुश्त छूट सरकार द्वारा दी गई है. इससे कई युवाओं की अग्निवीर बनने की पात्रता स्वतः ही बढ़ जाएगी. भर्ती प्रक्रिया कुछ दिनों में शुरू होने जा रही है. मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वे इसमें शामिल होने की तैयारी करें. सेना और इसका पूरा फायदा उठाएं.’

पिछले 2 साल में सेना में युवाओं को भर्ती होने का अवसर नहीं मिल पाया था. इसलिए प्रधानमंत्री ने अग्नि वीरों की भर्ती की आयु सीमा को इस बार बढ़ाकर 21-23 साल कर दिया. यह एक बार की छूट है. इससे बहुत से नौजवानों को अग्नि वीर बनने की पात्रता मिल जाएगी.

‘भर्ती प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है. मैं सभी नौजवानों से अपील करता हूं कि वे सेना में भर्ती होने की तैयारी करें.’

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है. पिछले दो वर्षों से सेना में भर्ती की प्रक्रिया नहीं होने के कारण बहुत से युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर नहीं मिल सका था.’

‘इसलिए युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi निर्देश पर सरकार ने अग्निवीरों को भर्ती की आयु सीमा को इस बार 21 वर्ष से बढ़ा कर 23 वर्ष कर दी है. यह one time relaxation दिया गया है. इससे बहुत सारे युवाओं को अग्निवीर बनने की पात्रता प्राप्त हो जाएगी.’

‘मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को युवाओं के भविष्य की चिंता करने और उनके प्रति संवेदनशीलता के लिए हृदय से धन्यवाद करता हूँ. मैं युवाओं से अपील करता हूँ कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में प्रारम्भ होने जा रही है. वे इसके लिए अपनी तैयारी शुरू करें.’


यह भी पढ़ें: योगी के दाहिने हाथ पर रसातल है, सो मोदी भाजपाई कट्टरपंथियों पर कसें लगाम  


 

share & View comments