मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को फोन किया और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा। पार्टी नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
शिवसेना (उबाठा) के राज्यसभा सदस्य राउत ने नयी दिल्ली में पत्रकारों से कहा, ‘‘राजनाथ (सिंह) और देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को फोन किया और (राधाकृष्णन के पक्ष में) मतदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने दूसरों को भी फोन किया होगा। यह उनका काम है।’’ उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि ठाकरे को फोन कब किया गया था।
तमिलनाडु से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन ने बुधवार को राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार रेड्डी ने बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नौ सितंबर को होगा।
भाषा देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.