scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशरजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर 504 करोड़ रुपये कमाए

रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर 504 करोड़ रुपये कमाए

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) मशहूर अभिनेता रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कुली’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन लोकेश कानागराज ने किया है।

लोकेश को कार्थी की ‘कैथी’, विजय की ‘मास्टर’ और ‘लियो’ तथा कमल हासन की ‘विक्रम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

‘ट्रेड ट्रैकिंग’ वेबसाइट ‘सैकनिल्क’ के अनुसार, 151 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली इस फिल्म की वैश्विक बॉक्स ऑफिस में कमाई 504 करोड़ रुपये हो गई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 327 करोड़ रुपये कमाए हैं।

फिल्म में रजनीकांत एक कुली की मुख्य भूमिका में हैं, जो एक भ्रष्ट गिरोह के खिलाफ खड़ा होता है।

फिल्म के अन्य कलाकारों में सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज, खलनायक की भूमिका में नागार्जुन और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान विशेष रूप से नजर आते हैं।

‘कुली’ रजनीकांत की 171वीं और कानागराज के साथ उनकी पहली फिल्म है।

फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है और वितरक पेन स्टूडियोज है।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments