हैदराबाद, आठ जून (भाषा) मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती रामोजी राव के निधन पर रजनीकांत, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, राम चरण और जूनियर एनटीआर समेत सिनेमा जगत की कई हस्तियों ने शनिवार को शोक व्यक्त किया।
मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती एवं खबरों और मनोरंजन की दुनिया में व्यापक बदलाव लाने वाले रामोजी समूह के अध्यक्ष रामोजी राव का शनिवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
रामोजी राव ने समाचार पत्र ‘ईनाडु’ और ईटीवी चैनल समूह की शुरुआत करके अविभाजित आंध्र प्रदेश में मीडिया जगत में क्रांतिकारी बदलाव किया था। उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
रजनीकांत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राव को अपना मार्गदर्शक और शुभचिंतक बताते हुए कहा कि वह उनके निधन से ‘‘बहुत दुखी’’ हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पत्रकारिता और सिनेमा में इतिहास रचने वाले और राजनीति में महान ‘किंगमेकर’। वे मेरे जीवन में मेरे मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’
चिरंजीवी ने ‘एक्स’ पर एक भावुक संदेश पोस्ट करते हुए कहा कि रामोजी राव एक पहाड़ की तरह थे जो कभी किसी के सामने नहीं झुके।
अल्लू अर्जुन ने कहा कि रामोजी राव एक ‘‘अग्रणी और प्रेरणादायक दूरदर्शी’’ थे और मीडिया दिग्गज के प्रति उनके मन में गहरा सम्मान है।
रामोजी फिल्म सिटी (आरएफसी) को ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के रूप में मान्यता दी गई है।
हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में हजारों फिल्मों की शूटिंग हुई है, जिनमें एसएस राजामौली की दो भाग वाली ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली’ भी शामिल है।
‘आरआरआर’ स्टार राम चरण ने ‘ईनाडु’ के साथ क्षेत्रीय मीडिया के परिदृश्य को बदलने का श्रेय रामोजी राव को दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो, रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं के लिए एक ऐतिहासिक स्थल बन गई है। श्री रामोजी राव को उनके जोशीले व्यक्तित्व और तेलुगु लोगों के लिए उल्लेखनीय योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’
‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ के निर्देशक फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने कहा कि राव को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना चाहिए।
अल्लू अर्जुन ने राजामौली की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘मेरे दिल में भी यही भावना थी सर। आपने मेरे दिल की बात कह दी। इसे व्यक्त करने के लिए धन्यवाद।’’
अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती ने कहा कि रामोजी राव एक सच्चे दूरदर्शी थे। उन्होंने कहा, ‘‘पत्रकारिता और सिनेमा में उनके योगदान ने कई लोगों को प्रेरित किया है। उनकी कमी हमेशा खलेगी। उनके चाहने वालों के प्रति हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’
अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने कहा कि वह राव के निधन से बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस मुश्किल समय में उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। उनकी विरासत कई लोगों को प्रेरित करती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।’’
अभिनेता वरुण तेज ने कहा कि रामोजी राव के निधन से पत्रकारिता और फिल्म उद्योग की दुनिया में एक खालीपन आ गया है। उन्होंने कहा, ‘‘भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.