scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशराजेश कुमार महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव नियुक्त

राजेश कुमार महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव नियुक्त

Text Size:

मुंबई, 30 जून (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) राजेश कुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया।

कुमार ने सुजाता सौनिक का स्थान लिया है, जो सोमवार को सेवानिवृत्त हो गईं।

सामान्य प्रशासन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव (सेवाएं) वी राधा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वह अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) के पद पर बने रहेंगे।

राजेश कुमार 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और बीड जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और धाराशिव एवं जलगांव जिलों के जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं।

वह 2020 से अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

कुमार 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे।

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments