scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशराजेंद्र नगर उपचुनाव: आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने नामांकन पत्रों के दो सेट दाखिल किये

राजेंद्र नगर उपचुनाव: आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने नामांकन पत्रों के दो सेट दाखिल किये

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को नामांकन पत्रों का पहला और दूसरा सेट दाखिल किया और कहा कि वह छह जून को क्षेत्र में रोडशो करने के बाद अंतिम सेट दाखिल करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के इस साल मार्च में पंजाब से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है।

आप के उम्मीदवार पाठक ने कहा कि उन्हें आशा है कि राजेंद्र नगर के निवासी रोड शो में आकर उन्हें आशीर्वाद देंगे।

यहां जारी एक बयान में पाठक के हवाले से कहा गया है, ”राजेंद्र नगर के निवासियों ने सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार को वोट देने का मन बना लिया है। मैं राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिये नामांकन करके बहुत उत्साहित हूं। मैं सोमवार को रोडशो करूंगा और फिर अपने नामांकन पत्रों का आधिकारिक व अंतिम सेट दाखिल करूंगा।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments