जयपुर, पांच अगस्त (भाषा) राजस्थान में रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं पर रोडवेज बसों में दो दिन निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में यह घोषणा की।
आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने महिलाओं को रक्षाबंधन (9 अगस्त) और उसके अगले दिन (10 अगस्त) को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की।
यह छूट राज्य की सीमा के अंदर राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा के लिए मिलेगी।
बयान के अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा की पहल पर पहली बार महिलाओं को रोडवेज बसों में दो दिन निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। इससे पहले केवल एक दिन (रक्षाबंधन) ही यह छूट दी जाती थी।
भाषा पृथ्वी
जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.