scorecardresearch
Thursday, 9 October, 2025
होमदेशराजस्थान : दौसा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

राजस्थान : दौसा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

Text Size:

जयपुर, नौ अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले में बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया। इस हादसे में एक दंपति और उनकी चार साल की भतीजी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में दौसा-लालसर रोड पर हुआ और इसमें दंपति का तीन साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सदर के थानाधिकारी हनुमान सहाय के मुताबिक, मृतकों की पहचान महेंद्र योगी (35), नारंगी देवी (33) और वर्षा (चार) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक गोठड़ा गांव के रहने वाले थे।

सहाय के अनुसार, हादसे में दंपति का बेटा यश घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दौसा-लालसर रोड को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया और इस मार्ग पर चलने वाले तेज रफ्तार भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि बाद में अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments