scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशराजस्थान: रिश्वत प्रकरण में चार जगह तलाशी, लाखों रुपये की नकदी व दस्तावेज बरामद

राजस्थान: रिश्वत प्रकरण में चार जगह तलाशी, लाखों रुपये की नकदी व दस्तावेज बरामद

Text Size:

जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीमों ने रिश्वतखोरी के एक मामले में मंगलवार को चार जगह तलाशी ली जिसमें उसके लाखों रुपये की अघोषित नकदी व लेनदेन के दस्तावेज मिले।

ब्यूरो महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने यहां बताया कि ब्यूरो को यह सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा के तहसीलदार लालाराम यादव जमीन से जुड़े प्रकरणों में सम्बद्ध पक्षकारों को अवैध रूप से फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत की मांग करते हैं। एसीबी की टीम ने निगरानी के बाद एसीबी ने सोमवार को एक मामला दर्ज किया और मंगलवार को चार जगह तलाशी ली।

इसमें आरोपी तहसीलदार लालाराम के घर पर 5.37 लाख रुपये की नकदी मिली। कुछ दस्तावेज मिले हैं। वहीं तहसीलदार के दलाल के रूप में काम करने वाले कैलाश धाकड ़ के बिजौलिया निवास से 12 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज/साक्ष्य मिले हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पक्षकार दीपक चौधरी के यहां भी तलाशी ली जा रही है। सोनी ने कहा कि इस प्रकरण में रिश्वत देने वाले, बिचौलिये दलाल व रिश्वत मांगने व लेने वाले लोक सेवक सभी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य तलाशी में मिले हैं।

प्रकरण में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा पृथ्वी मनीषा अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments