scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशRR, इंग्लैंड के विकेटकीपर बटलर का आरोप, ब्रॉडकास्टर्स अपना नज़रिया रखने के लिए कमेंटेटर को दे रहे पैसा

RR, इंग्लैंड के विकेटकीपर बटलर का आरोप, ब्रॉडकास्टर्स अपना नज़रिया रखने के लिए कमेंटेटर को दे रहे पैसा

बटलर ने कहा जब 'मैं फुटबॉल देखता हूं और कहा जाता है ‘ओह वह कैसे चूक गया? यह इतना आसान था’. ठीक यही लोग करते हैं जब मैं कैच छोड़ता हूं या कम स्कोर पर आउट हो जाता हूं. जब मैं दूसरे खेल देखता हूं तो मैं भी ऐसा ही करता हूं. इसे बस स्वीकार करना होगा.’

Text Size:

मुंबई : राजस्थान रॉयल्स और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का कहना है कि अगर कोई कमेंटेटर किसी खिलाड़ी की आलोचना करता है तो वह केवल अपना काम कर रहा है और इसे स्वीकार करना किसी भी क्रिकेटर के करियर का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए.

बटलर ने ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘स्वीकृति आपके काम का एक बड़ा हिस्सा है. इस बात को स्वीकार करना कि प्रसारणकर्ता किसी को अपनी राय देने के लिए भुगतान करता है, वे सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. जब वे मेरी आलोचना करते हैं तो यह मुझ पर व्यक्तिगत हमला नहीं होता है.’

उन्होंने कहा, ‘और मैं अन्य खेल देखता हूं. मैं फुटबॉल देखता हूं और कहा जाता है ‘ओह वह कैसे चूक गया? यह इतना आसान था’. ठीक यही लोग करते हैं जब मैं कैच छोड़ता हूं या कम स्कोर पर आउट हो जाता हूं. जब मैं दूसरे खेल देखता हूं तो मैं भी ऐसा ही करता हूं. इसे बस स्वीकार करना होगा.’

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान का कहना है कि वह हमेशा सभी प्रारूप में खेलने वाला क्रिकेटर बनना चाहते थे और टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन नहीं कर पाना एक ऐसी चीज है जो अभी भी उन्हें परेशान करती है.

बटलर ने कहा, ‘मेरी ताकत हमेशा बेहतर एकदिवसीय और टी20 खिलाड़ी होना रही है. मैं सभी प्रारूप का खिलाड़ी और एक बहुत ही सफल टेस्ट क्रिकेटर बनने के लिए बेताब था. मैंने काफी टेस्ट क्रिकेट खेला लेकिन कभी भी इस स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया, जिससे मुझे लगता कि मैंने वह हासिल कर लिया है जो करना चाहता था और यह हताशा हमेशा रहेगी. मैं हमेशा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनना चाहता हूं.’

बटलर ने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों को विदेशों में श्रृंखला खेलते हुए भी जो समर्थन मिल रहा है, वह आंखें खोलने वाला है.

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों को प्यार और समर्थन दिया जाता है, उनकी प्रसिद्धि का स्तर अविश्वसनीय है. केवल एक चीज जिसे (मैं) इंग्लैंड के फुटबॉल से जोड़ सकता हूं. यह देखना आकर्षक है कि वे इससे कैसे निपटते हैं, मीडिया का सामना करना. आईपीएल से सीखा है कि कैसे अफरातफरी के बीच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अच्छे तरीके से इससे निपटते हैं.’

बटलर ने कहा, ‘उस रात (आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ) बस देखा जब (महेंद्र सिंह) धोनी बल्लेबाजी करने उतरे. दर्शकों की इतनी अधिक उम्मीदें थी. वह जिस तरह स्थिति और बाहरी दबाव के बीच व्यवहार करता है वह काफी अविश्वसनीय है.’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम जहां भी खेलने जाती है उसे काफी समर्थन मिलता है… क्रेग कीस्वेटर कार में मुझे मैनचेस्टर ग्राउंड (पदार्पण मैच के लिए) लेकर गए और मैंने टीम के बस के आने का इंतजार कर रहे भारतीय प्रशंसकों की भीड़ को देखा. यह आंख खोलने वाला अनुभव था.’

बटलर ने कहा कि भारत में होने वाले आगामी 50 ओवरों के विश्व कप पर अधिक ध्यान आईपीएल के बाद ही दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘भारत क्रिकेट खेलने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. तो यह बहुत बड़ा होने वाला है. एक बार जब आईपीएल खत्म हो जाएगा तो ध्यान उस ओर लगना शुरू हो जाएगा. इंग्लैंड के पास मजबूत खिलाड़ियों का समूह है. 2015 के बाद से हमारा क्रिकेट और मजबूत होता चला गया है. हमारी टीम अच्छी है, संतुलित है.’


यह भी पढे़ं : योगा, स्वच्छता; बापू और न के बराबर नेहरू — मोदी के ‘मन की बात’ के 99 एपिसोड्स में किसे मिली कितनी जगह


 

share & View comments