scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशराजस्थान रोडवेज का परिचालन घाटा घटकर 300 करोड़ रुपये, 800 नयी बस खरीदेगा

राजस्थान रोडवेज का परिचालन घाटा घटकर 300 करोड़ रुपये, 800 नयी बस खरीदेगा

Text Size:

जयपुर, दो नवंबर (भाषा) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) का परिचालन घाटा 1000 करोड़ से घटकर 300 करोड़ रुपये सालाना रह गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि निगम अपने बेड़े में 800 नयी बस शामिल करेगा।

अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में निगम (राजस्थान रोडवेज) में बेहतर प्रबंधन, सुपरविजन और संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

इसके अनुसार पूर्ववर्ती सरकार के समय रोडवेज का वार्षिक परिचालन घाटा लगभग एक हज़ार करोड़ रुपये पर पहुंच गया था जो मौजूदा सरकार की पारदर्शी नीति के कारण अब लगभग तीन सौ करोड़ रुपये प्रतिवर्ष ही रह गया है।

मुख्यमंत्री शर्मा के निर्देशानुसार परिवहन निगम यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित तथा समयबद्ध परिवहन सेवाएं सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उपलब्ध करा रहा है। यात्रियों की अपेक्षाओं के अनुसार निरंतर परिवहन सेवाओं का गुणवत्तापूर्ण उन्नयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसके अनुसार उन्नत निगरानी व्यवस्था और बेहतर ईंधन प्रबंधन के माध्यम से डीजल की खपत में कमी लाने से परिचालन व्यय में बड़ी बचत हुई है। साथ ही, 810 नयी बसों की खरीद और 352 बसों को अनुबंधित कर रोडवेज के बेड़े और रूट नेटवर्क को मजबूत किया है।

अधिकारियों ने कहा कि रोडवेज की वित्तीय स्थिति में भी निरंतर सुधार के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में 800 नयी बसें बेड़े में शामिल कर यात्रियों को और अधिक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यात्रा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

भाषा

पृथ्वी

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments