जयपुर, 14 मार्च (भाषा) जयपुर ग्रामीण जिले के विशेष दल एवं थाना अमरसर पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति के पास से 1.05 लाख रुपए मूल्य की भारतीय जाली मुद्रा बरामद की है और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि धानोता गांव में नाकाबंदी में बाइक सवार आरोपी सचिन यादव (21) के कब्जे से 1.05 लाख रुपए मूल्य की भारतीय जाली मुद्रा और जाली मुद्रा बनाने में प्रयुक्त एक प्रिंटर, प्रिंटर में डालने वाली अलग-अलग रंगों की स्याही के छह डिब्बे, प्रिंटर पेपर, कैची, कागज काटने का चाकू एवं लोहे की स्केल जब्त की गई है। इसके बाद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध बाइक चालक सचिन यादव को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी में 100 रुपये मूल्य के 390 नोट व 200 रुपये मूल्य के 330 नोट यानी कुल 01 लाख 05 हजार रुपये की भारतीय जाली मुद्रा पायी गई।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से जाली नोट व जाली नोट की आपूर्ति करने में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ जारी है।
भाषा कुंज अविनाश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.