scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशराजस्थान : आगजनी मामले में नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

राजस्थान : आगजनी मामले में नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Text Size:

जयपुर, 17 नवंबर (भाषा) राजस्थान में देवली-उनियारा की एक अदालत ने आगजनी के एक मामले में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक उप-विभागीय अधिकारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के मामले में मीणा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।

मीणा को शनिवार को टोंक पुलिस ने आगजनी के एक मामले में जेल से दोबारा गिरफ्तार किया और कोतवाली थाने ले आई।

पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह भाटी ने बताया कि रविवार को मीणा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक 13 नवंबर को जब मतदान समाप्त हो गया और मतदान दल वापस जाने लगा तो मीणा और उसके समर्थकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। भीड़ हिंसक हो गई और 26 पुलिसकर्मी इसमें घायल हो गए।

गांव में करीब 60 दोपहिया वाहन और 18 चार पहिया वाहन भी जला दिए गए। इन घटनाओं के सिलसिले में अब तक मीणा के खिलाफ चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments