scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशराजस्थान : शहीद जवान सुरेंद्र कुमार का झुंझुनूं में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

राजस्थान : शहीद जवान सुरेंद्र कुमार का झुंझुनूं में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Text Size:

जयपुर, 11 मई (भाषा) पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं जिले के जवान सुरेंद्र कुमार का रविवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।

पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में भारतीय वायुसेना के असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार शनिवार को उधमपुर हवाई अड्डे पर शहीद हो गए थे।

शहीद जवान का पार्थिव शरीर दिल्ली से सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव मंडावा पहुंचा। इसके बाद तिरंगा यात्रा शुरू हुई और जवान का पार्थिव शरीर मेहरादासी गांव में उनके घर पहुंचा। गांव में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुरेंद्र कुमार के आठ साल के बेटे दक्ष ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

शहीद जवान की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। जिन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘सुरेंद्र कुमार अमर रहे’ के नारे लगाए।

इस मौके पर सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अविनाश गहलोत व झाबर सिंह खर्रा, सांसद मदन राठौड़ सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments