नई दिल्ली: राजस्थान के सीकर में मौजूद खाटू श्याम मंदिर में सोमवार सुबह भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मासिक मेले के दौरान जुटी भीड़ के चलते यह हादसा हुआ.
घायल हुए दो लोगों को जयपुर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. हादसे में मरने वाली तीनों महिलाएं थीं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू करने की कोशिश की.
मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुबह लगभग 5 बजे भगदड़ मची थी, जिसमें यह हादसा हुआ.
आज चंद्र कैलेंडर का 11वां दिन खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए शुभ माना जाता है, खाटू श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. यह मंदिर राजस्थान के बड़े धार्मिक स्थलों में से एक है और यहां काफी भीड़ देखी जाती है.
पीएम मोदी ने मरने वालों के लिए ट्वीट कर खेद जताया. उन्होंने लिखा, ‘खाटू श्याम मंदिर में हुई भगदड़ में मरने वालों के लिए उदास हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.’
Saddened by the loss of lives due to a stampede at the Khatu Shyamji Temple complex in Sikar, Rajasthan. My thoughts are with the bereaved families. I pray that those who are injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2022
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भगदड़ में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, ‘सीकर के खाटू श्यामजी मंदिर में मची भगदड़ में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस नुकसान को सहने की शक्ति दे और ईश्वर करे दिवंगत आत्मा को शांति मिले.’
उन्होंने बाद के एक ट्वीट में कहा, ‘भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
आगे के विवरण की प्रतीक्षा है. इस बीच, इस साल अप्रैल में, आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला मंदिर के टिकट काउंटरों पर भगदड़ जैसी स्थिति में तीन लोग घायल हो गए थे.
साथ ही इस साल जनवरी में जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री का 467 करोड़ रुपये वाला नया आवास परिसर सुरंग के जरिये PMO और संसद से जुड़ा होगा