scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशराजस्थान: न्यायाधीश राजेंद्रन ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

राजस्थान: न्यायाधीश राजेंद्रन ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

Text Size:

जयपुर, 21 जुलाई (भाषा) न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन ने सोमवार को यहां राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राजेन्द्रन को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।

न्यायमूर्ति श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन ने अंग्रेजी में शपथ ली।

समारोह के प्रारम्भ में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यपाल से न्यायाधीश श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन को शपथ दिलाने का आग्रह किया।

पंत ने इससे पहले राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा जारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति अधिसूचना पढ़कर सुनायी।

समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments