scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशराजस्थान आवासन मंडल ने पांच जिलों में नई आवासीय योजनाएं शुरू की

राजस्थान आवासन मंडल ने पांच जिलों में नई आवासीय योजनाएं शुरू की

Text Size:

जयपुर, 20 अगस्त (भाषा) राजस्थान आवासन मंडल ने पांच जिलों में नई आवासीय योजनाएं शुरू की हैं, जिसके तहत कुल 667 आवास व फ्लैट बनाए जाएंगे।

स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को यहां इन योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि यह योजना प्रदेशवासियों को सुरक्षित और सुविधायुक्त जीवन की ओर ले जाने वाला एक कदम है।

खर्रा ने बताया कि इन पांच विशिष्ट पंजीकरण योजनाओं के तहत कुल 667 आवास व फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जो उदयपुर, बारां, बूंदी, धौलपुर और बाड़मेर जैसे जिलों में लोगों को एक बेहतर आवासीय विकल्प देंगे।

आधिकारिक बयान के अनुसार, नई योजनाओं में बूंदी जिले की नैनवा आवासीय योजना के तहत विभिन्न आय वर्ग के लिए 72 मकान, बारां जिले की अटरू आवासीय योजना में विभिन्न आय वर्ग के लिए 189 मकान, बाड़मेर जिले की लंगेरा आवासीय योजना में 200 मकान बनाए जाएंगे।

बयान में बताया गया कि इसी तरह धौलपुर जिले की बाड़ी रोड योजना में 64 फ्लैट और उदयपुर जिले की पानेरिया की मादड़ी में 142 फ्लैट बनाए जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग को आवास उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ मकान नहीं दे रही बल्कि एक सम्मानजनक जीवन का माध्यम दे रही है।

खर्रा ने बताया कि सभी योजनाएं समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से विकसित की जाएंगी ताकि लाभार्थियों को आधुनिक जीवन की समस्त सुविधाएं मिल सकें।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा की राजस्थान आवासन मंडल लोगों के आवास के सपने को साकार करने के लिए आज भी पहली पसंद है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments