scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशराजस्थान: जालोर में हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

राजस्थान: जालोर में हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, छह सितंबर (भाषा) राजस्थान के जालोर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने शनिवार को पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, सरवाना थाने के हेड कांस्टेबल भंवरलाल को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के वकील ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके मुवक्किल व अन्य परिजनों के खिलाफ दर्ज मामले में नामजद आरोपियों के अलावा दो से अधिक अन्य सह-आरोपियों को राहत देने व मुकदमे में सहयोग करने की एवज में हेड कांस्टेबल ने 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज मामले में जांच अधिकारी है।

अधिकारियों ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने शनिवार को जाल बिछाया और आरोपी हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments