जयपुर, एक दिसंबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मोम की प्रतिमा जयपुर वैक्स म्यूजियम में बनाई जा रही है।
म्यूजियम के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी टीम ने सोमवार को हरमनप्रीत से मुलाकात की ताकि उनका नाप लिया जा सके और साथ ही उनकी मोम की प्रतिमा बनाने के लिए फोटो व वीडियो भी लिए जाने हैं।
उन्होंने कहा, “हरमनप्रीत ने अपनी मोम की प्रतिमा को लेकर बहुत उत्साह दिखाया और अपने परिवार के साथ उद्घाटन समारोह में आने का वादा किया। वह इसकी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए उत्सुक थीं।”
श्रीवास्तव ने उम्मीद जताई कि हरमनप्रीत कौर का व्यक्तित्व निश्चित रूप से लड़कियों को प्रेरणा देगा।
म्यूजियम में पहले से ही सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, साइना नेहवाल और संदीप सिंह जैसी जानी-मानी खेल हस्तियों की प्रतिमाएं हैं।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
