scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशराजस्थान के राज्यपाल ने सलूंबर में आदिवासियों के साथ मनाया जन्मदिन

राजस्थान के राज्यपाल ने सलूंबर में आदिवासियों के साथ मनाया जन्मदिन

Text Size:

जयपुर, 17 अगस्त (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने रविवार को सलूंबर जिले के बड़ौदा गांव में आदिवासी समुदाय के साथ अपना जन्मदिन मनाया।

अधिकारियों ने बताया कि बागड़े ने ग्रामीणों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और बच्चों को प्रेरक कहानियां सुनाईं। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

उन्होंने भील समुदाय से शिक्षा और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी ली और गांव में पौधारोपण भी किया।

बाद में, एकलव्य मॉडल स्कूल में, राज्यपाल ने आदिवासी समुदाय के बच्चों के साथ जन्मदिन का केक काटा और उनसे ‘मेहनत से पढ़ाई करने और दृढ़ संकल्प के साथ जीवन में आगे बढ़ने’ का आग्रह किया। उन्होंने महाराणा प्रताप और उनके युद्धों में भीलों की भूमिका के किस्से भी सुनाए।

बागड़े ने अधिकारियों को कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और आदिवासी उत्पादों के बेहतर विपणन का आह्वान किया। उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।

भाषा कुंज नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments