scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशशिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है राजस्थान सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है राजस्थान सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा

Text Size:

जयपुर, पांच सितंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षकों के कल्याण, सम्मान व बेहतर कार्यदशा तथा विद्यार्थियों के उत्कृष्ट भविष्य निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

शर्मा ने यहां राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस केवल एक उत्सव नहीं बल्कि उन शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है, जो समाज का भविष्य बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षक जीवन के शिल्पकार तथा राष्ट्र निर्माता हैं और राज्य सरकार शिक्षकों के साथ है, इसलिए शिक्षा क्षेत्र में अनेक सुधार किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विद्यार्थी अपने गुरु को देखकर ही जीवन मूल्यों को आत्मसात करता है। शिक्षक ज्ञान के साथ ही समाज के लिए उपयुक्त संस्कार और मूल्य भी प्रदान करते हैं। वह बच्चों में सत्य, अहिंसा, करुणा, सेवा भावना और राष्ट्र प्रेम के बीज बोते हैं।’’

उन्होंने कहा कि शिक्षक ही छात्रों को विनम्रता, ईमानदारी, दूसरों की सेवा ही सच्ची पूजा जैसे जीवन के महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिसके तहत शिक्षा विभाग में 20 हजार से अधिक नियुक्तियां की गयी हैं और 18 हजार से अधिक शिक्षकों के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। साथ ही 33,217 कर्मचारियों को पदोन्नत भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के चार हजार से अधिक विद्यालयों में आठ हजार से अधिक स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किए हैं जबकि 88 हजार 800 मेधावी विद्यार्थियों को इंटरनेट कनेक्शन सहित निःशुल्क टैबलेट वितरित किए गए हैं।

शर्मा ने कहा कि वर्ष 2024-25 में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 139 करोड़ रुपये और प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा 24 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति वितरित की गई है।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 174 करोड़ रुपये और मेरिट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चार करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति भी दी गई है। कालीबाई उच्च शिक्षा स्कूटी योजना और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत हजारों स्कूटी देकर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि शिक्षक भविष्य का निर्माण करते हैं। वह शिक्षा से विद्यार्थी की योग्यता को निखारकर अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। शिक्षा केवल रोजगार नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता और सशक्तीकरण का आधार है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हो रहा है।

स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों से राष्ट्रीय सर्वेक्षण में राजस्थान 11वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों के लिए शिक्षकों को सम्मानित भी किया।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments