जयपुर, पांच मई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक में फर्जीवाड़ा और अनुचित साधनों का उपयोग कर फायदा लेने की कोशिश कर रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी और ये आरोपी नीट-स्नातक में लाभ लेने के लिए फर्जीवाड़े व अनुचित साधनों का उपयोग करने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाने की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक फ्लैट पर छापा मारा, जहां आरोपियों को विभिन्न उपकरणों और फर्जी परीक्षा संबंधी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजीत कुमार बराला, सोहन लाल चौधरी, जितेंद्र शर्मा, संजय चौधरी और रोहित गोरा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस, फर्जी दस्तावेज और बतौर अग्रिम लिए गए 50 हजार रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि अजीत कुमार बराला और सोहन लाल ने जयपुर से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) बीएएमएस किया है और पीजी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र कर्नाटक से एमबीबीएस कर रहा है और ये लोग परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी के रूप में बैठने की फिराक में थे।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.