scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशराजस्थान: सरिस्का के जहाजवाला वन क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

राजस्थान: सरिस्का के जहाजवाला वन क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

Text Size:

जयपुर, चार अप्रैल (भाषा) राजस्थान के सरिस्का बाघ अभयारण्य के जहाजवाला वन क्षेत्र में रविवार को लगी आग पर काबू पाने के प्रयास सोमवार को भी जारी रहे।

वन विभाग के अधिकारियों ने उम्मीद जतायी कि आग पर सोमवार शाम तक काबू पा लिया जाएगा।

सरिस्का बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक ने एक बयान में बताया कि वनक्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस तथा आसपास के ग्रामवासियों की मदद ली जा रही हैं। बयान में कहा गया कि आग के कारण कोई वन्यजीव या मानवीय क्षति नहीं हुई है।

उपवन संरक्षक ने कहा कि बाघ परियोजना के जहाजवाला वनक्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि लगभग तीन वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र आग से प्रभावित हुआ है।

साथ ही कहा कि आग बुझाने में देवरी नाडू, मुरलीपुरा के आसपास के लोगों तथा टहला में स्थित होटल के कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में बालेटा वन क्षेत्र मे लगी आग से जहाजवाला वन क्षेत्र में लगी आग की हवाई दूरी लगभग छह किलोमीटर है। बालेटा क्षेत्र के 10 वर्ग किलोमीटर में फैली आग पर काबू पाने के लिये 30 और 31 मार्च को भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर की मदद ली गई थी।

भाषा

कुंज बिहारी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments