जयपुर, 21 अप्रैल (भाषा) राज्य विमुक्त, घुमन्तू, अर्द्ध घुमन्तू (डीएनटी) बोर्ड के उपाध्यक्ष चतराराम देशबंधु के खिलाफ भगवान राम के प्रति कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
कपासन के थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने कहा कि एक वकील ने बृहस्पतिवार को देशबंधु के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी।
उन्होंने कहा कि शिकायत के संबंध में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थानाधिकारी ने कहा कि देशबंधु पर 18 अप्रैल को कपासन शहर के पास आयोजित कंजर महापंचायत के दौरान भगवान राम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह अपमानजनक टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं। थानाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस बारे में टिप्पणी के लिए चतराराम से संपर्क नहीं हो सका।
भाषा पृथ्वी नरेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.