scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशराजस्थान: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के फैसलों की समीक्षा के लिए समिति गठित

राजस्थान: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के फैसलों की समीक्षा के लिए समिति गठित

Text Size:

जयपुर, दो फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली नवगठित भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए निर्णयों की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय कैबिनेट समिति का गठन किया है।

आधिकारिक आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल के 20 जनवरी के फैसले के अनुपालन में गठित इस समिति में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह को संयोजक बनाया गया है। इसमें संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और सार्वजनिक निर्माण मंत्री मंजू बाघमार को सदस्य बनाया गया है। समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

समिति अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लिए गए दो तरह के फैसलों की समीक्षा करेगी। समिति एक अप्रैल 2023 से 14 दिसंबर 2023 के दौरान मंत्रिमंडल व विभागीय स्तर पर किए गए निर्णयों की समीक्षा करेगी।

समिति का प्रशासनिक विभाग मंत्रिमंडलीय सचिवालय होगा। समिति अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments