जयपुर, 22 फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को राज्य का बजट पेश करेंगे।
इसके साथ ही पहली बार राज्य का कृषि बजट भी पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत के पास वित्त विभाग भी है।
गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘कल पूर्वाह्न 11 बजे मैं वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट विधानसभा में पेश करूंगा। मुझे आशा है कि यह बजट प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं तथा उम्मीदों पर खरा उतरेगा। प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए अलग से कृषि बजट पेश किया जाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम किसान, मजदूर, युवा, महिलाओं, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं आमजन सहित सभी वर्गों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।’’
एक आधिकारिक बयान के अनुसार गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्त वर्ष 2022-23 के राज्य बजट को अंतिम रूप दिया।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा का बजट सत्र नौ फरवरी को शुरू हुआ था। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सरकार की ओर से 15 फरवरी को जवाब दिया गया था। इसके बाद 16 से 22 फरवरी तक सदन की कोई बैठक नहीं हुई।
भाषा कुंज
कुंज बिहारी देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.