जयपुर, चार अप्रैल (भाषा) राजस्थान में पाली जिले के सायरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कार असंतुलित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में आग लग जाने से जोधपुर के ‘मेहरानगढ़ म्यूजिम ट्रस्ट’ के निदेशक की जलकर मौत हो गई।
थानाधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि जोधपुर के मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल (49) सोमवार सुबह कार से रूपम माता मंदिर के दर्शन के लिये जा रहे थे।
लाल ने बताया कि रणकपुर घाट सेक्शन में उनकी कार असंतुलित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि गिरने के बाद कार में आग लग गई और कार में सवार जसोल की जलकर मौत हो गई।
थानाधिकारी ने बताया कि कार को जसोल स्वयं चला रहे थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
भाषा कुंज बिहारी शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.