जयपुर, 21 सितंबर (भाषा) राजस्थान आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में वांछित अपराधी और हिस्ट्रीशीटर श्रीराम उर्फ संजय बिश्नोई को एक विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि फरार अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई।
पुलिस के मुताबिक, बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक ने बिश्नोई की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
बिश्नोई (38) के खिलाफ 15 साल में 23 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से अधिकांश मादक पदार्थों की तस्करी और शस्त्र अधिनियम से जुड़े हैं। उसे पहले 2012 और 2020 में गिरफ्तार किया गया था, जहां उसने क्रमशः तीन और पांच साल की जेल की सजा काटी थी।
अप्रैल 2025 में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था। अपनी फरारी के दौरान वह जोधपुर और बाड़मेर जिलों में छिपा रहा।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.