जयपुर, 16 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राज्य के पुलिसकर्मियों के वर्दी और मेस भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी अब रोडवेज की सेमी डीलक्स बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
शर्मा ने जयपुर स्थित पुलिस अकादमी में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस परेड के निरीक्षण के बाद अपने संबोधन में उक्त घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “राजस्थान पुलिस के जवानों का साहस, सेवा भाव और बलिदान अतुलनीय है। पुलिस की वर्दी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी, एक वचन और जीवन का एक अर्थ है।”
उन्होंने कहा, “पुलिसकर्मी सही मायनों में समाज के असली नायक हैं। वे हर दिन, हर मौसम, हर चुनौती के बावजूद लगातार सेवा में जुटे रहते हैं। हर संकट में सबसे पहले खड़े होकर जान-माल की रक्षा करते हैं।”
आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते को सात हजार रुपये से बढ़ाकर आठ हजार रुपये करने, जबकि पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का मेस भत्ता 2,400 रुपये से बढ़ाकर 2,700 रुपये करने की घोषणा की।
बयान के अनुसार, शर्मा ने कांस्टेबल से पुलिस निरीक्षक स्तर तक के पुलिसकर्मियों को एक्सप्रेस श्रेणी की बस के अलावा सेमी डीलक्स बस में भी मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “पुलिसकर्मी समाज की ढाल हैं। वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही समाज के हर वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। पुलिसकर्मियों को समय पर पदोन्नति देने के लिए हमारी सरकार सभी आवश्यक कदम उठाएगी।”
उन्होंने कहा, “पुलिस अपराध रोकथाम, आपदा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और सामाजिक समरसता बनाए रखने सहित हर मोर्चे पर मुस्तैदी से डटी रहती है। पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी है।”
शर्मा ने पुलिस और समाज को एक-दूसरे का पूरक बताया। उन्होंने कहा, “पुलिस और नागरिकों के बीच नियमित संवाद से आमजन में विश्वास कायम होने के साथ अपराध पर प्रभावी नियंत्रण होता है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव-मोहल्लों में बैठकें आयोजित की जानी चाहिए, जिससे लोगों को पुलिस के कार्यों को समझने में मदद मिल सके।”
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार पुलिसकर्मियों के हित में कदम उठा रही है। वह पुलिस आधुनिकीकरण और संबंधित आधारभूत अवसंरचना के लिए 200 करोड़ रुपये का ‘पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ गठित करेगी।”
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारी और कर्मियों को पुलिस पदक तथा मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए गए।
भाषा
पृथ्वी नरेश पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.