scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशराजस्थान: एसीबी ने एएसआई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

राजस्थान: एसीबी ने एएसआई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

Text Size:

जयपुर, 20 मई (भाषा) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को पाली में पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को 15 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के बयान में बताया गया है कि थाना सादड़ी के सहायक उपनिरीक्षक पदाराम उर्फ पदमाराम मीणा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

बयान के मुताबिक, परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ थाना सादड़ी में दर्ज प्रकरण में ‘एफआर’ (अंतिम रिपोर्ट) दाखिल करने की एवज में एएसआई पदाराम रिश्वत मांग रहा है।

इसके अनुसार, ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को जाल बिछाकर कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई मीणा को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बयान में कहा गया है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

भाषा पृथ्वी नरेश नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments