scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशराज कपूर के बेटे और अभिनेता-निर्देशक राजीव कपूर का निधन

राज कपूर के बेटे और अभिनेता-निर्देशक राजीव कपूर का निधन

राजीव कपूर ने फिल्मों में अपनी शुरुआत 1983 में ‘एक जान हैं हम’ से की थी लेकिन उन्हें पहचान 1985 में आई ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म से मिली. इसका निर्देशन राज कपूर ने किया था.

Text Size:

मुंबई: गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता राज कपूर के बेटे एवं अभिनेता-निर्देशक राजीव कपूर का मंगलवार को निधन हो गया. वह 58 वर्ष के थे.

ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह ने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की पुष्टि की.

नीतू सिंह ने अपने देवर की तस्वीर के बगल में लिखा ‘आत्मा को शांति मिले.’

फिलहाल राजीव कपूर के निधन के कारण पर कोई जानकारी नहीं मिली है.

उन्होंने फिल्मों में अपनी शुरुआत 1983 में ‘एक जान हैं हम’ से की थी लेकिन उन्हें पहचान 1985 में आई ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म से मिली. इसका निर्देशन राज कपूर ने किया था.

राजीव कपूर ने ‘आसमान’, ‘लवर ब्वॉय’, ‘जबर्दस्त’ और ‘हम तो चले परदेस’ आदी फिल्मों में भी अभिनय किया. हीरो के तौर पर उनकी अंतिम फिल्म ‘जिम्मेदार’ थी. इसके बाद उन्होंने निर्माण और निर्देशन की ओर रुख किया.

वह फिल्म हिना के निर्माता थे, जिसका निर्देशन उनके सबसे बड़े भाई रणधीर कपूर ने किया था और अभिनय किया था ऋषि कपूर ने.

राजीव कपूर तीन भाइयों और दो बहनों- रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, ऋतु नंदा और रीमा जैन में सबसे छोटे थे.

share & View comments