scorecardresearch
Wednesday, 6 August, 2025
होमदेशबिहार के अत्यंत पिछड़े निषाद समुदाय के नेता राज भूषण चौधरी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल

बिहार के अत्यंत पिछड़े निषाद समुदाय के नेता राज भूषण चौधरी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद राज भूषण चौधरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया है।

चौधरी बिहार के अत्यंत पिछड़े निषाद समुदाय से संबंध रखते हैं।

पेशे से चिकित्सक चौधरी को मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने से कई लोगों को आश्चर्य हुआ है क्योंकि उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव जीता है।

चौधरी बिहार में विपक्षी महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को हाल ही में छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने उन्हें मुजफ्फरपुर से चुनावी मैदान में उतारा था।

उन्होंने लोकसभा चुनाव में भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की, जिसका उन्हें यह इनाम मिला।

चौधरी को कैबिनेट में शामिल किए जाने को निषाद समुदाय की राजनीति करने वाले वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है। चौधरी के शामिल होने से भाजपा को आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में निषाद समुदाय के वोट हासिल करने में मदद मिलेगी।

भाषा

अनवर, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments