नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को रायसीना डायलॉग को बहुआयामी चर्चाओं का एक ‘मंच’ करार देते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इसने क्षेत्रीय संघर्षों और पर्यावरणीय संकटों जैसे विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विकसित होते विमर्श को आकार दिया है।
उन्होंने यहां ‘कालचक्र’ विषय पर आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए एक ऐसी दुनिया का चित्रण किया, जिसमें आर्थिक राष्ट्रवाद और वैश्वीकरण की ताकतें एक साथ मौजूद हैं।
विदेश सचिव ने कहा कि ‘रायसीना डायलॉग’ का पहला संस्करण 2016 में शुरू हुआ था और 10वें संस्करण में इस आयोजन और इसके प्रतिभागियों का पैमाना बढ़ गया है।
‘रायसीना डायलॉग 2025’ 17 से 19 मार्च तक आयोजित किया जाएगा और इन तीन दिनों में 125 सत्र होंगे।
‘रायसीना डायलॉग’ के उद्घाटन संस्करण में 35 देश शामिल हुए हैं और इस बार सम्मेलन में 131 देशों का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है।
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.