(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को धूल भरी आंधी के बाद बारिश हुई। मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में तेज हवाएं चलने तथा और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।
दिल्ली के मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, उत्तरी क्षेत्रों और नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी आई और बारिश हुई।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपनी नवीनतम मौसम अधिसूचना में कहा, ‘‘पिछले मौसम अलर्ट के क्रम में आने वाले घंटों में दिल्ली और एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।’’
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के तहत न्यू अशोक नगर स्टेशन पर स्टील की छत का एक हिस्सा शनिवार को तेज आंधी और भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने एक बयान में कहा कि इस घटना के संबंध में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अचानक मौसम खराब होने के कारण यह घटना हुई, जिसकी वजह से अधिकारियों को एहतियात के तौर पर स्टेशन पर परिचालन रोकना पड़ा।
बयान में कहा गया है, ‘‘शनिवार को तेज आंधी के कारण न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन की टिन की छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एहतियात के तौर पर स्टेशन पर परिचालन तत्काल रोक दिया गया।’’
बयान में कहा गया है कि नुकसान का आकलन करने के लिए विस्तृत जांच जारी है।
नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में तूफान के कारण पेड़ उखड़ने की भी सूचना है।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री कम 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी ने रविवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
इस बीच, रोजाना शाम चार बजे अद्यतन किया जाने वाला दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का डेटा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा साझा नहीं किया गया। हालांकि, शाम छह बजे प्रति घंटे के डाटा में एक्यूआई 157 के साथ ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में दिखाया गया।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
भाषा
सुरभि दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.