नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) रेलवे भर्ती बोर्ड ने बुधवार को 18,735 सहायक लोको पायलटों की भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एक अक्टूबर 2025 को परिणाम घोषित होने के साथ, रेलवे भर्ती बोर्ड ने भारतीय रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों, यानी सहायक लोको पायलटों की भर्ती प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।’’
उन्होंने कहा कि इन उम्मीदवारों की भर्ती से भारतीय रेलवे में चालक दल में रिक्तियां काफी कम हो जाएंगी।
अधिकारी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पिछले साल शुरू हुई थी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का पहला चरण 25 से 29 नवंबर 2024 तक देश के 156 शहरों और 346 केंद्रों पर आयोजित किया गया था।
दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा दो से छह मई 2025 के बीच 112 शहरों और 213 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए 15 जुलाई और 31 अगस्त 2025 को कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी) आयोजित की गई थी।’’
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अब 18,735 चयनित उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिन्हें संबंधित आरआरबी द्वारा दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा जांच के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद, उन्हें सहायक लोको पायलट के रूप में काम करने से पहले 120 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।’’
भाषा जोहेब खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.