जीवन प्रकाश शर्मा
नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) रेल मंत्रालय ने रेलवे के सभी जोन से ट्रेन परिचालन के नियमों में हाल में किए गए संशोधनों पर उनके विचार पूछे हैं। इससे पहले मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) ने गंभीर दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि की चेतावनी देते हुए इन परिवर्तनों को वापस लेने का सुझाव दिया था।
सीसीआरएस ने कहा कि पिछले साल एक अप्रैल से 31 अक्टूबर के बीच पांच गंभीर घटनाएं घटी थीं, जबकि 2022-23 की इसी अवधि में दो मामले आए थे। उन्होंने कहा कि ये संशोधन भविष्य में रेलगाड़ियों की टक्कर की आशंका बढ़ा सकते हैं।
रेल मंत्रालय द्वारा 2023 में 21 जुलाई और 25 जुलाई को ट्रेन यातायात संचालन के सामान्य नियमों में संशोधन करने और स्टेशन यार्ड में गैर-पृथक लाइनों पर ट्रेनों की एक साथ आवाजाही की अनुमति देने के लिए जोनल रेलवे को लचीलापन प्रदान किये जाने के बाद सीसीआरएस ने सुरक्षा चिंता जताई।
सीसीआरएस ने पिछले साल 23 नवंबर को रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर इन संशोधनों को वापस लेने के अपने सुझावों के साथ अनेक सुरक्षा चिंताएं भी जताईं थीं।
भाषा वैभव माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.