scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशरेल मंत्रालय ने ‘एक्स’ को दिल्ली भगदड़ के कुछ वीडियो और तस्वीरें हटाने को कहा: सूत्र

रेल मंत्रालय ने ‘एक्स’ को दिल्ली भगदड़ के कुछ वीडियो और तस्वीरें हटाने को कहा: सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ से 15 फरवरी को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटनाओं की कुछ तस्वीरें हटाने को कहा है, जिनकी वजह से महिलाओं की गरिमा भंग हुई है। रेलवे सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के ‘प्लेटफार्म’ संख्या 14 के पास सीढ़ियों पर, कथित तौर पर प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों की घोषणा के कारण मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

सूत्रों के अनुसार, भगदड़ से प्रभावित कुछ परिवारों के सदस्यों ने मंत्रालय से तस्वीरें और वीडियो हटाने का अनुरोध किया था।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति ने हमें एक तस्वीर भेजकर उसे हटाने का अनुरोध किया। हमने ऐसे और वीडियो एवं तस्वीरों की पहचान करने के प्रयास शुरू किए और पाया कि कम से कम छह से अधिक ऐसे वीडियो एवं तस्वीरें प्रसारित हुई थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने ‘एक्स’ को मंच से ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो हटाने को कहा। यह निर्देश घटना के एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को जारी किया गया।’’

उन्होंने कहा कि नोटिस जारी करने के बाद कंपनी को 36 घंटे में कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है।

भाषा यासिर जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments