scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशरेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला : सीबीआई ने नौ स्थानों पर तलाशी ली

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला : सीबीआई ने नौ स्थानों पर तलाशी ली

Text Size:

नयी दिल्ली/पटना, 16 मई (भाषा) सीबीआई ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद विधायक किरण देवी और राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता के परिसरों सहित विभिन्न राज्यों में कुल नौ परिसरों की मंगलवार को तलाशी ली।

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि बिहार के आरा और पटना में किरण देवी और उनके पति अरुण सिंह के परिसरों एवं गुरुग्राम, रेवाड़ी, नोएडा और दिल्ली में गुप्ता के परिसरों की तलाशी ली गई।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने आज सुबह पटना के हार्डिंग रोड स्थित आरा के संदेश विधानसभा सीट से राजद विधायक किरण देवी के आधिकारिक परिसर पर छापा मारा और कुछ दस्तावेज एकत्र किए।

सीबीआई की तलाशी को लेकर किरण देवी के परिजन चुप्पी साधे हुये हैं।

जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम ने किरण देवी के आधिकारिक आवास के अलावा उनके विधानसभा क्षेत्र संदेश में उनसे जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली।

बार-बार प्रयास के बावजूद किरण देवी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सकीं।

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राजद के इन दोनों नेताओं की कथित भूमिका सामने आने के बाद उनके परिसरों में तलाशी ली गई।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए भर्ती के नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर मध्य रेलवे में नियुक्तियां करने का आरोप है।

आरोप है कि नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन या सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था, लेकिन पटना के कुछ निवासियों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में नियुक्त किया गया था।

सीबीआई की तलाशी पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया, ‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम से हिल गयी (परेशान) भाजपा नीत केन्द्र सरकार ने चुनावी मैदान के बाहर स्कोर तय करने के लिए एक बार फिर केन्द्रीय जांच एजेंसियों, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेताओं के घर आज की तलाशी ने एक बार फिर भाजपा का पर्दाफाश कर दिया है कि वह विपक्षी नेताओं के खिलाफ केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कैसे कर रही है।’’

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने राजद नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी को जायज ठहराते हुए संवाददाताओं से कहा, ”सीबीआई सहित केन्द्रीय जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। वे (राजद) सीबीआई की कार्रवाई से इतने डरे हुए क्यों हैं?”

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments