scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशलॉकडाउन बढ़ने के बाद 3 मई तक रेलवे ने रद्द की सभी यात्री ट्रेनें, कैंसिल टिकट के पैसे होंगे वापस

लॉकडाउन बढ़ने के बाद 3 मई तक रेलवे ने रद्द की सभी यात्री ट्रेनें, कैंसिल टिकट के पैसे होंगे वापस

रेलवे ने सभी प्रीमियम, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, यात्री ट्रेनों आदि को 3 मई तक रद्द कर दिया है. इसके अलावा सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी 3 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है. पीएम ने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा कि कोरोना को हाराने के लिए लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. पीएम की इस घोषणा के बाद भारतीय रेलवे ने भी 3 मई तक अपनी सारी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा उड़ानों को भी इस अवधि तक रोक दिया गया है.

रेलवे ने सभी प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, यात्री ट्रेन, आदि को 3 मई तक के लिए रद्द कर दिया है. इसके अलावा फ्लाइट सेवा भी नहीं खुलेगी. सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी 3 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेंगी.

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद यह निर्णय किया गया.

अधिकारी ने कहा, ‘लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर हमने यह निर्णय किया है. जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.’

इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गईं थी. रेलवे के अनुसार अगले आदेश तक सभी तरह की टिकट बुकिंग पर रोक रहेगी. ई-टिकट सहित पहले से ट्रेन की टिकटों की बुकिंग अगले आदेश तक नहीं होगी, ऑनलाइनट टिकट रद्द करने की सुविधा जारी रहेगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए कहा है कि 3 मई तक बुक की गई हर टिकट के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments