scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभारत बंद का रेलवे पर भी दिखा असर, 25 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

भारत बंद का रेलवे पर भी दिखा असर, 25 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

किसान संगठनों ने तीन कृषि कानूनों के पारित होने के एक साल पूरा होने पर सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है. बंद सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक प्रभावी रहेगा.

Text Size:

नई दिल्लीः केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न किसान यूनियन द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ के कारण सोमवार को करीब 25 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.

उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर संभागों में 20 से अधिक स्थानों पर जाम हैं. इसके कारण करीब 25 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.’

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब, नई दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस, नई दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृतसर शताब्दी आदि प्रभावित ट्रेनों में शामिल हैं.

किसान संगठनों ने तीन कृषि कानूनों के पारित होने के एक साल पूरा होने पर सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है. बंद सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक प्रभावी रहेगा.

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध लेकर आज पूरे देश में बंद का आवाह्न किया गया है. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रोड जाम कर रखा है और दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित कई अन्य नेताओं ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है.

हालांकि, मुंबई में प्रतिष्ठानों में कामकाज और स्थानीय परिवहन सेवाएं सामान्य रहीं और केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने भी प्रमुख चौराहों और सड़कों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात नहीं किया है.


यह भी पढ़ेंः ‘भारत बंद’ का पंजाब पर दिखा असर, कई स्थानों पर किसानों ने जाम किया राजमार्ग और अन्य सड़कें


 

share & View comments