scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के पुणे में दो स्पा सेंटर में छापेमारी, 18 महिलाओं को मुक्त कराया गया

महाराष्ट्र के पुणे में दो स्पा सेंटर में छापेमारी, 18 महिलाओं को मुक्त कराया गया

Text Size:

पुणे, नौ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने दो स्पा सेंटर पर छापेमारी कर थाईलैंड की कई नागरिकों समेत 18 महिलाओं को मुक्त कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इन महिलाओं को देह व्यापार के लिए कथित तौर पर मजबूर किया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को छापेमारी की ये कार्रवाई विमंतल और बानेर इलाकों में की गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमंतल इलाके के स्पा सेंटर से थाईलैंड की 10 से ज्यादा नागरिकों समेत 16 महिलाओं को मुक्त कराया गया।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बानेर के एक अन्य स्पा सेंटर से भी दो महिलाओं को मुक्त कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि इन स्पा सेंटर के प्रबंधकों और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments