scorecardresearch
Tuesday, 29 October, 2024
होमदेशझारखंड शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में आईएएस अधिकारी समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी

झारखंड शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में आईएएस अधिकारी समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी

Text Size:

रांची, 29 अक्टूबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी विनय चौबे, कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों और झारखंड एवं छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों से संबद्ध परिसरों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए संघीय जांच एजेंसी के झारखंड कार्यालय द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद रांची और रायपुर में 15 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि झारखंड काडर के आईएएस अधिकारी चौबे, राज्य सरकार के अधिकारी गजेंद्र सिंह, शराब व्यापारियों और उनसे जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

चौबे राज्य में 2022 की आबकारी नीति के कार्यान्वयन के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव थे।

झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments