कोयंबटूर, 15 मार्च (भाषा) तमिलनाडु में सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने अन्नाद्रमुक की सरकार में पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि और उनके सहयोगियों के छह जिलों में स्थित परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे।
इससे एक दिन पहले सोमवार को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में वेलुमणि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पिछले आठ महीने में पूर्व मंत्री से संबंधित विभिन्न संपत्तियों पर दूसरी बार छापेमारी की गई है।
डीवीएसी के अधिकारियों ने अन्नाद्रमुक के विधायक के आर जयमन और पूर्व विधायक षणमुगम के घरों पर भी छापा मारा है।
पुलिस के मुताबिक, 58 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है जो प्रदेश के छह जिलों व एक अन्य राज्य में स्थित हैं।
उन्होंने बताया कि थोंडामुथुर के विधायक वेलुमणि छापेमारी के दौरान अपने घर पर मौजूद थे और बताया जाता है कि उन्होंने सभी सवालों का जवाब देकर अधिकारियों के साथ सहयोग किया है।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.