नागपुर, नौ जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री एम एम पल्लम राजू ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में जारी भारत जोड़ो यात्रा ने लोगों को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में हुए ‘‘नुकसान’’ का एहसास कराया है और लोग निश्चित रूप से 2024 के आम चुनाव में इसका हिसाब लेंगे।
पार्टी के ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के महाराष्ट्र प्रभारी राजू शहर के हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा के बाद, देश में हर जगह लोगों को वर्तमान सरकार की विफलताओं का एहसास हो रहा है। लोगों को अपने नुकसान का एहसास हो गया है और वे (अगले राष्ट्रीय चुनावों में) हिसाब लेंगे।”
भाषा जोहेब रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
