scorecardresearch
Thursday, 20 March, 2025
होमदेशराहुल ने निर्माण श्रमिक संगठनों से मुलाकात की, उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया

राहुल ने निर्माण श्रमिक संगठनों से मुलाकात की, उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को निर्माण श्रमिकों से जुड़े विभिन्न संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाने का संकल्प लिया।

राहुल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें देश में मजदूरों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने अपने व्हॉट्सएप चैनल पर कहा, “भारतीय श्रमिक एक बड़ी ताकत हैं, जिन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन आज वे दैनिक मजदूरी के अभाव और आर्थिक, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा की कमी से जूझ रहे हैं।”

उन्होंने दावा किया कि निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए बनाए गए कानून बड़े पैमाने पर विफल हो रहे हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैं उनके अधिकारों की रक्षा और उनकी समृद्धि के लिए हर संभव तरीके से आवाज उठाऊंगा।”

भाषा पारुल धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments