scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशराहुल, खरगे शुक्रवार को भुवनेश्वर में रैली को संबोधित करेंगे

राहुल, खरगे शुक्रवार को भुवनेश्वर में रैली को संबोधित करेंगे

Text Size:

भुवनेश्वर, 10 जुलाई (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शुक्रवार को यहां ‘संविधान बचाओ समावेश’ को संबोधित करने वाले हैं।

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि गांधी और खरगे के अलावा कांग्रेस महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल भी रैली में मौजूद रहेंगे।

दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और फिर बारामुंडा मैदान जाएंगे, जहां वह किसानों और विभिन्न परियोजनाओं से विस्थापित हुए लोगों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।’’

दास ने बताया कि बैठक के बाद, गांधी, खरगे और वेणुगोपाल ‘संविधान बचाओ समावेश’ को संबोधित करेंगे।

दास ने कहा, ‘‘आमतौर पर, गांधी ओडिशा में चुनावों से पहले ऐसे बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों को संबोधित करते हैं। हालांकि, इस बार वह ऐसे समय में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं जब निकट भविष्य में कोई चुनाव नहीं है।’’

राज्य में बसों, ट्रकों, टैक्सियों, ऑटो और अन्य व्यावसायिक वाहनों के चालकों की हड़ताल पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राज्य सरकार ने चालकों की हड़ताल जारी रखने और लोगों को गांधी की रैली में शामिल होने से रोकने के लिए राजनीतिक साजिश रची है। उनकी साजिश के कारण राज्य के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि आवश्यक वस्तुओं का परिवहन प्रभावित हुआ है।’’

दास ने राज्य सरकार से बातचीत के जरिए हड़ताल का समाधान करने का आग्रह करते हुए कहा कि कांग्रेस ड्राइवर एसोसिएशन का समर्थन करती है।

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने कांग्रेस पर हड़ताल को बहाने के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

भाषा सुभाष वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments