scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशराहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला: एसएफआई ने वायनाड जिला कमेटी भंग की

राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला: एसएफआई ने वायनाड जिला कमेटी भंग की

Text Size:

त्रिशूर, तीन जुलाई (भाषा) स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की केरल प्रदेश कमेटी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ के मामले में रविवार को अपनी वायनाड जिला कमेटी को भंग करने का फैसला किया।

प्रदेश कमेटी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि त्रिशूर में दिन के दौरान हुई एक बैठक में वायनाड जिला कमेटी को भंग करने और अंतरिम उपाय के रूप में सात सदस्यीय तदर्थ कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया।

फेसबुक पोस्ट में कहा गया कि कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि 24 जून को वायनाड जिला कमेटी ने प्रदेश कमेटी की जानकारी के बिना कांग्रेस सांसद के कार्यालय तक मार्च का आयोजन किया था और प्रदर्शन में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई कि जनता के सामने पूरे संगठन को शर्मसार होना पड़ा।

इसमें कहा गया कि वर्तमान में एसएफआई के जिला संयुक्त सचिव एल्डोस मथाई सात सदस्यीय तदर्थ कमेटी के संयोजक होंगे।

गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ के कारण कांग्रेस ने वायनाड जिले के कलपेट्टा में एक विशाल रैली का आयोजन किया था और कोट्टायम में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कथित रूप से हिंसक हो गया था।

गत 24 जून को राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ में कथित रूप से एसएफआई कार्यकर्ताओं के शामिल होने के कुछ घंटों बाद, एलडीएफ सरकार ने एडीजीपी रैंक के एक अधिकारी से घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने का आदेश दिया था और कलपेट्टा के पुलिस उपाधीक्षक को निलंबित कर दिया था।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी इस घटना की निंदा की थी।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments