scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकेरल के वायनाड में राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़फोड़, 8 SFI वर्कर हिरासत में

केरल के वायनाड में राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़फोड़, 8 SFI वर्कर हिरासत में

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया सीपीआई(एम) का छात्र संगठन है. यह घटना एसएफआई द्वारा किए जा रहे एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई.

Text Size:

नई दिल्लीः केरल के वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऑफिस में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की है. इंडिया यूथ कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, ‘गुंडों के हाथों में एसएफआई के झंडे थे.’ वे राहुल गांधी की ऑफिस की दीवार पर चढ़ गए और तोड़फोड़ की.

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘आज करीब 3 बजे शाम में एसएफआई कार्यकर्ताओं का एक ग्रुप राहुल गांधी के ऑफिस में जबरदस्ती घुस आया. उन्होंने ऑफिस के लोगों और राहुल गांधी के स्टाफ पर बुरी तरह से हमला किया. हमें इसके कारण के बारे में नहीं पता है.’

बता दें कि स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया सीपीआई(एम) का छात्र संगठन है. यह घटना एसएफआई द्वारा किए जा रहे एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई. यह मार्च ईको सेंसिटिव जोन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कथित रूप से राहुल गांधी के हस्तक्षेप न करने की वजह से निकाला जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक विरोध प्रदर्शन में करीब 100 छात्र थे और वे कांग्रेस नेता के ऑफिस में घुस गए और तोड़फोड़ की. अब तक इनमें से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर किसी को अपनी बात कहने का और लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करने का अधिकार है. हालांकि, इसकी अति नहीं होनी चाहिए. यह एक गलत धारणा है. गलत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में 11 घंटे की पूछताछ के बाद राहुल गांधी बोले – मुझ पर ED का कोई असर नहीं होगा


 

share & View comments