scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशराहुल गांधी ने राजनीतिक लाभ के लिए मनमोहन सिंह के निधन का फायदा उठाया : भाजपा

राहुल गांधी ने राजनीतिक लाभ के लिए मनमोहन सिंह के निधन का फायदा उठाया : भाजपा

मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘जब पूरा देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम चले गए.’

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपने ‘राजनीतिक लाभ’ के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन का ‘‘फायदा’’ उठाया और जब पूरा देश उनके निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम चले गए.

कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पूछा कि ‘‘संघी ध्यान भटकाने की राजनीति कब बंद करेंगे.’’

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब पूरा देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम चले गए.’’

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी ‘‘सुविधाजनक राजनीति’’ के लिए डॉ. सिंह के निधन का ‘‘फायदा’’ उठाया.

भाजपा नेता ने कहा कि सिंह के प्रति राहुल के ‘‘असम्मान’’ ​​को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.

मालवीय ने आरोप लगाया, ‘‘गांधी और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं. यह कभी न भूलें कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब को अपवित्र किया था.’’

कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘संघी ध्यान भटकाने की ये राजनीति कब बंद करेंगे?’’

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंह के अंतिम संस्कार के लिए यमुना तट पर जगह देने से इनकार कर दिया और उनके मंत्रियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को जगह नहीं दी, वह ‘‘शर्मनाक’’ था.

वियतनाम यात्रा पर कांग्रस नेता ने मालवीय से पूछा, ‘‘अगर गांधी निजी तौर पर यात्रा करते हैं, तो आपको इससे क्या परेशानी है?’’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments