scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशराहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- देश अभी और कितने 'एक्ट ऑफ मोदी' को झेलेगा

राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- देश अभी और कितने ‘एक्ट ऑफ मोदी’ को झेलेगा

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार का 'अंधा अहंकार' देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन खुद के 'कुशासन' को नहीं.

Text Size:

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उस टिप्पणी को लेकर सरकार पर हमला बोला, जिसमें मंत्री ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के पीछे लोगों के ‘गैर जिम्मेदाराना व्यवहार’ को वजह बताया था.

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार का ‘अंधा अहंकार’ देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन खुद के ‘कुशासन’ को नहीं.

लोकसभा में कोरोनावायरस महामारी को लेकर हुई विशेष चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में रविवार को हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 के प्रसार में वृद्धि का कारण सामाजिक ‘गैर जिम्मेदाराना व्यवहार’ है. इस टिप्पणी को लेकर ही गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

हर्षवर्धन की टिप्पणी संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन खुद के कुशासन और गलत नीतियों को नहीं.’

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘देश अभी और कितने ‘एक्ट ऑफ मोदी’ को झेलेगा.’

share & View comments